spot_img

Breaking : छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में बनेंगे “कृष्ण कुंज” लगेंगे लाखों पेड़

HomeCHHATTISGARHBreaking : छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में बनेंगे "कृष्ण कुंज" लगेंगे...

रायपुर। प्रदेशभर के नगरीय निकायों में “कृष्ण कुंज” बनाए जाएंगे। इस कृष्ण कुंज में नगरीय क्षेत्रों में सांस्कृतिक महत्व वाले जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित भी कर दिया है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : तीन बाइक सवार ने प्रापर्टी डीलर के कैशियर…

सीएम ने कलेक्टरों से कहा है कि नगरीय क्षेत्रों में वृक्षारोपण के लिए वन विभाग को न्यूनतम एक एकड़ भूमि का आबंटन करें। इस वृक्षारोपण स्थल का नाम ही “कृष्ण कुंज” होगा। सीएम बघेल ने ये भी कहा है कि आगामी कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे राज्य में “कृष्ण कुंज” में वृक्षों के रोपण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : जनता की शिकायत पर नप गए सूरजपुर जिला पंचायत CEO, हुआ…

यहाँ प्राथमिकता के साथ ऑक्सीजन देने वाले पेड़ लगाए जाएंगे। इसके आलावा भी विभिन्न वृक्षों का रोपण किया जाएगा। बड़े पैमाने बरगद, पीपल, नीम और कदम्ब के पेड़ लगेंगे। वृक्षारोपण को जन अभियान बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने ये पहल की है।