वहीं भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 17 अक्टूबर भारत में 62,212 नए मामले सामने आए। ये आंकड़ा वैश्विक स्तर पर दूसरे नंबर पर है। भारत में 4 अगस्त से लगातार पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आ रहे थे। जो सिलसिला शनिवार को टूटा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मामले डेढ़ महीने में पहली बार 8 लाख से नीचे आ गए हैं।मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रिमत 7,95,087 सक्रिय मामले है। वहीं 65,24,596 ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है। पिछले 24 घंटों में 837 मौतों के साथ, बीमारी के कारण होने वाली कुल मृत्यु संख्या 1,12,998 हो गई है। भारत में अब तक 74,32,681 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है।