वेबडेस्क। IPL 2020 में आज खेले गए दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में एक और हार जुड़ गई है। दिल्ली कैपिटल्स ने आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच को भी जीत कर टूर्नामेंट में अपना दबदबा क़ायम रखा है। दिल्ली ने आज चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में चार विकेट खोकर 179 रन बनाए। जिसे दिल्ली ने पांच विकेट के नुकसान पर एक गेंद पहले ही अपना टारगेट पूरा कर लिया।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आज शिखर धवन ने तूफानी पारी खेली और 58 गेंदों पर नाबाद रहकर 101 रन बनाए। धवन का IPL में ये पहला शतक भी है। धवन ने अपनी इस पारी में 14 चौके और एक छक्का लगा कर अपने फैन्स और टीम को भी रोमांचित किया।
चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 58 रनों की पारी खेली। उनके साथ स्कोर को आगे बढाने मेंअंबाती रायडू ने भी 25 गेंदों पर नाबाद 45 रनों का योगदान दिया, वहीं जडेजा 13 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे।