दिल्ली। देश के विभिन्न राज्यों में बिजली की कमी की खबरों के बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली (M. Veerappa Moily) ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली, कोयला और रेल मंत्रालयों के बीच समन्वय अपने सबसे निचले स्तर पर है तथा इसके चलते आम आदमी को परेशानी हो रही।
भैयाजी यह भी देखे: भारत के युवाओं में निवेश करने PM मोदी ने जर्मन कारोबारियों से किया आग्रह
बिजली की कमी पिछले हफ्ते सोमवार के 5.24 गीगावॉट से तेजी से बढ़कर बृहस्पतिवार को 10.77 गीगावॉट हो गई। मोइली ने एक बयान में कहा कि कोयले की कमी का सबसे बड़ा कारण पिछले कुछ वर्षों में बिजली की बढ़ती मांग है। उन्होंने कहा (M. Veerappa Moily) कि राज्यों ने एक ओर जहां बिजली संकट के लिए कोयले की कम आपूर्ति को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं दूसरी ओर केंद्र ने विपक्षी दलों के शासन वाले महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों को कोल इंडिया और भारतीय रेलवे को बकाया भुगतान करने में विफल रहने के लिए दोषी ठहराया है, जो खदानों से कोयले की बिजली स्टेशनों तक आपूर्ति के लिए रेक प्रदान करता है।
सितंबर-अक्टूबर में स्थिति और खराब हो सकती
पूर्व केंद्रीय मंत्री (M. Veerappa Moily) ने कहा कि यदि बिजली कंपनियों ने मानसून आने से पहले कोयले का भंडारण नहीं किया तो सितंबर-अक्टूबर में स्थिति और खराब हो सकती है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा जैसे कोयला भंडार से समृद्ध राज्यों ने आरोप लगाया है कि उन्हें आर्थिक रूप से वंचित किया गया है क्योंकि राजग सरकार ने पुराने कानूनों में संशोधन किया है, जो राज्यों को कोयले पर रॉयल्टी का अधिकार देते हैं। उन्होंने कहा कि पैसा केंद्र को जाता है।