रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भर (RAIPUR NEWS) के एचपी पेट्रोल पंपों को मंदिर हसौद स्थित डिपो से पेट्रोल-डीजल की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसकी वजह से प्रदेश भर के पंपों में सूखे की स्थिति आ चुकी है। इस मामले में छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने डिपो मैनेजर समस्याओं से अवगत कराते हुए चिठ्ठी लिखी है। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने कहा कि बीते एक हफ्ते से एचपी के डिपो से पर्याप्त फ्यूल नहीं मिल पा रहा है।
भैयाजी यह भी देखे: धरना प्रदर्शन पर बने नियम के खिलाफ, बीजेपी 16 से जेल भरो आंदोलन करेगी
इसकी वजह से डीलर्स (RAIPUR NEWS) परेशान हैं। वहीं अन्य पंपों पर भी दबाव बढ़ चुका है। इस मामले में चर्चा के लिए दो मई को राजधानी में प्रदेश भर के एचपी पेट्रोलियम डीलरों की बैठक रखी गई है, जिसके बाद सभी मंदिर हसौद स्थित डिपो में आला अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। एसोसिएशन के मुताबिक प्रदेश भर में एचपी के 800 पेट्रोलियम डीलर हैं, जिसमें से वर्तमान में 50 से 60 फीसदी सप्लाई बाधित हो चुकी है। डीलरों ने इस मामले में डिपो के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है।
पैसा जमा करवाने के बाद भी तेल नहीं
एडवांस में पैसा जमा करवाने के बाद भी पंपों में टैंकर नहीं पहुंच पा रहा है। एसोसिएशन ने कहा कि ब्याज और बैंक से पैसे लेकर कई पेट्रोल पंप मालिक डिपो में पैसा जमा करवाते हैं। इसके बाद भी पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति नहीं होने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।
प्रदेश (RAIPUR NEWS) के कई क्षेत्रों में एचपी के पेट्रोल-पंपों को सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा असर सरगुजा स्थित पेट्रोल-पंपों में देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पांडे ने कहा, कि प्रदेश भर के एचपी पेट्रोल पंपों में सूखे की स्थिति आ चुकी है। कंपनी के अधिकारी कुछ जवाब नहीं दे रहे हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को राजधानी में डीलरों की बैठक रखी गई है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।