spot_img

बड़ी ख़बर : राजधानी में तीन दिन में 30 निजी स्कूलों की जांच, 14 को नोटिस जारी

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : राजधानी में तीन दिन में 30 निजी स्कूलों की...

रायपुर। जिले के निजी स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों के पालकों से तय राशि से ज्यादा फीस लेने और स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन की सुविधाओं में कमी की सूचना को कलेक्टर सौरभ कुमार ने गंभीरता से लिया है।

भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ में लोगो की जेब में बिजली का झटका, बढ़ी कीमतें…इसी…

कलेक्टर ने स्थानीय समाचार पत्रों में इस संबंध में समय-समय पर प्रकाशित खबरों को भी संज्ञान में लेकर सभी निजी विद्यालयों की जांच के निर्देंश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए है। जिला शिक्षा अधिकारी ने निजी विद्यालयों की जांच के लिए 9 जांच दल बनाये है।

इन जांच दलों ने पिछले तीन दिनों में ही जिले के 30 निजी स्कूलों में दबिस देकर वहां उपलब्ध सुविधाओं सहित पालकों से ली जा रही फीस आदि की पूरी जानकारी ली है। जांच दल की रिपोर्ट पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पिछले तीन दिनों में 14 निजी स्कूलों को नोटिस जारी कर जरूरी दस्तावेजों के साथ कार्यालय में तलब किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने 5 जिला स्तरीय और 4 विकासखण्ड स्तरीय जांच दल बनाये है। निजी स्कूलों के औचक निरीक्षण के दौरान गणवेश, पुस्तक-काॅपी आदि की खरीदी के संबंध में जानकारी ली गई है। स्कूलों द्वारा निर्धारित फीस, उसका फीस नियामक समिति द्वारा अनुमोदन, 8 प्रतिशत की सीमा में बढ़ोत्तरी की भी प्रमुखता से जांच की जा रही है।

भैयाजी ये भी देखें : गृहमंत्री शाह से मिले CM भूपेश, CRPF के भुगतान, नक्सल जिलों…

इसके साथ ही शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत पढ़ने वाले बच्चों की उपस्थिति, स्कूलों में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, अध्यापन कक्षों की उपलब्धता, शिक्षकों की उपस्थिति, कोविड टीकाकरण आदि की भी जांच दलों द्वारा गंभीरता से की जा रही है। अपने निरीक्षण के दौरान निजी विद्यालयों को शासकीय मान्यता संबंधी दस्तावेज की भी जांच की जा रही है।

इन स्कूलों को थमाया नोटिस

  1. नवकार पब्लिक स्कूल, नवापारा, अभनपुर, रायपुर
  2. के.पी.एस. स्कूल, गोबरा नवापारा, रायपुर
  3. कांगेर वैली एकेडमी, रायपुर
  4. रेडिएंट वे स्कूल, रायपुर
  5. स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ, तिल्दा, रायपुर
  6. कृष्णा पब्लिक स्कूल, डूण्डा, रायपुर
  7. भामाशाह स्कूल, छत्तीसगढ़ नगर, रायपुर
  8. नवकार पब्लिक स्कूल,रायपुर
  9. अल्फा पब्लिक स्कूल, रायपुर
  10. छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, टिकरापारा, रायपुर
  11. होली क्रास, शैलेंद्र नगर, रायपुर
  12. होली क्रास स्कूल, बैरनबाजार, रायपुर
  13. शंकरा उ.मा. विद्यालय, उरकुरा, रायपुर
  14. आडियल पब्लिक स्कूल, उरकुरा, रायपुर