जांजगीर-चांपा। वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद भी जिले (JANJGIR NEWS) के नगरीय निकायों का बजट अब तक पेश नहीं हो सका है। ऐसे में नए कार्यों की स्वीकृति व नगर विकास के कार्य प्रभावित होंगे। नगरपालिका जांजगीर-नैला, अकलतरा, सक्ती, चांपा और नगर पंचायत बलौदा, खरौद, शिवरीनारायण सहित जिले के अधिकांश नगरीय निकायों का बजट अब तक पेश नहीं हो सका है। ऐसे में अब इस महीने में नगरीय निकायों में बजट पेश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
भैयाजी यह भी देखे: नोएडा में 13 छात्र और 3 टीचर कोरोना संक्रमित
नगरीय निकाय (JANJGIR NEWS) के निर्वाचित जनप्रतिनिधि और अधिकारी नगर विकास के लिए कितने सजग हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वित्तीय वर्ष प्रारंभ होने से पहले बजट भी प्रस्तुत नहीं कर सके। जिले के नगर पालिका और नगर पंचायतों में वित्तीय वर्ष समाप्ति के बाद भी वार्षिक बजट पेश नहीं हो सका है। जबकि फरवरी और मार्च महीने में बजट पेश हो जाना था। बजट पेश नहीं होने से नगरीय निकायों में विकास कार्य प्रभावित होंगे। ऐसे में नगर विकास के कार्य पिछड़ जाएगा। 15 जून के बाद बरसात के चलते चार माह निर्माण कार्य नहीं हो सकता। इसके चलते जरूरी काम भी अटक जाएंगे। हर वर्ष वित्तीय वर्ष के अंत में फरवरी या मार्च महीने में नगरीय निकायों का बजट पेश करना होता है।