रायपुर। केंद्र सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए रायपुर नगर निगम (RAIPUR NEWS) को तीन स्माग टावर बनाने दो साल पहले ही 50 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया था। दो साल तक नगर निगम प्रशासन तीन जगहों का चयन करता रह गया।
भैयाजी यह भी देखे: खैरागढ़ उपचुनाव: कल सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग, प्रशासन ने कसी कमर
विशेषज्ञों की रिपोर्ट में टाटीबंध, तेलीबांधा और बिरगांव चौक पर स्माग टावर बनाने की सिफारिश की गई थी, लेकिन कोरोना और लाकडाउन की वजह से फाइल ठंडे बस्ते से चली गई। अब जाकर फिर से निगम ने इसके लिए कवायद तेज की है। दोबारा टेंडर निकालने की तैयारी चल रही है।
प्रदूषण कम करने और स्माग टावर लगाने केन्द्र ने दी थी राशि
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि स्माग टावर ब(RAIPUR NEWS) नाने का काम जल्द ही शुरू कर इसी साल पूरा कर दिया जायेगा। इसके लिए दोबारा टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। नई दिल्ली और मुंबई के बाद केंद्र सरकार ने प्रदूषण कम करने और स्माग टावर लगाने के लिए रायपुर नगर निगम को जनवरी 2020 में 50 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया था। इस पैसे में से 27.50 करोड़ की लागत से राजधानी में तीन स्माग टावर लगाने में खर्च करना था, लेकिन स्थान चयन करने के लिए विशेषज्ञों की समिति बनाने, समिति के सर्वे, फिर उसकी फाइनल रिपोर्ट बनी ही थी कि इसी बीच कोरोना संक्रमण, लाकडाउन के कारण दो साल बीत गए। अब स्थिति सामान्य होने पर फिर से कवायद शुरू की गई है।