spot_img

LOC पर पकिस्तान ने फिर तोडा सीज़फायर, सेना की चौकियों को बनाया टारगेट

HomeNATIONALLOC पर पकिस्तान ने फिर तोडा सीज़फायर, सेना की चौकियों को बनाया...

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर किया है। महज़ पंद्रह दिनों के भीतर ही पाकिस्तान ने दूसरी दफा संघर्ष विराम उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने फिर से जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की है।

इस संबंध में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “आज तड़के करीब 5.15 बजे से पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार दाग कर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू कर दिया। भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।”

भैयाजी ये भी पढ़े : LOC पर पकिस्तान ने किया सीज़फायर का उल्लंघन, गोलीबारी में एक घायल

गौरतलब है कि इसी हफ़्ते रविवार को देर रात करीब 1.30 बजे, पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर असैन्य इलाकों को निशाना बनाकर छोटे हथियारों से फायरिंग कर और मोर्टार से गोले दागकर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। इस सीजफायर के दौरान पुंछ जिले में LOC के पास के इलाकों में एक 40 वर्षीय महिला घायल हुई है। पाकिस्तान ने पिछले शुक्रवार को भी पुंछ जिले के तीन सेक्टरों शाहपुर, किरनी और कासबा में भी सीज़फायर का उल्लंघन किया है।

इस साल की शुरुआत से ही पाकिस्तान साल 1999 में दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षरित द्विपक्षीय युद्धविराम समझौते का लगातार उल्लंघन करता आ रहा है। जम्मू एवं कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा करीब 3,200 बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया है, जिसमें 24 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं।