श्रीनगर। LOC पर एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में LOC पर हुई इस गोलीबारी में एक महिला के घायल होने की सुचना मिली है।
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Mankote sector in Poonch today at about 0130 hours. Indian Army is retaliating.
— ANI (@ANI) October 10, 2020
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “देर रात करीब 1.30 बजे, पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर असैन्य इलाकों को निशाना बनाकर छोटे हथियारों से फायरिंग कर और मोर्टार से गोले दागकर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।”उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है।”
भैयाजी ये भी देखे : Big News : जम्मू कश्मीर में आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
इधर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले में LOC के पास के इलाकों में हुई इस गोलाबारी में एक 40 वर्षीय महिला घायल हुई है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को पुंछ जिले के तीन सेक्टरों शाहपुर, किरनी और कासबा में भी सीज़फायर का उल्लंघन किया है। इस साल, नियंत्रण रेखा पर अब तक 3,190 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 24 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं।