spot_img

मुख्यमंत्री सक्ती को 226 करोड़ 26 लाख रुपए के 30 कार्यों की देंगे सौगात

HomeCHHATTISGARHमुख्यमंत्री सक्ती को 226 करोड़ 26 लाख रुपए के 30 कार्यों की...

जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) 1 अप्रैल को सक्ती विधानसभा क्षेत्र को 226 करोड़ 26 लाख 90 हजार रुपए के 30 विभिन्ना कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 13 करोड़ 67 लाख 80 हजार रुपए 11 विभिन्ना कार्यों का लोकार्पण और 212 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत के 19 कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास के कार्य शामिल हैं।

इन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

लोक निर्माण विभाग – मल्दी सुवाडेरा (ह्वाया नंदौरकला) अचानकपुर मार्ग लंबाई 6 किलोमीटर पुल पुलिया सहित लागत 11 करोड 50 हजार रुपए, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग – सीसी सड़क सहनाली निर्माण ग्राम बुकुरामुंडा बस्ती से धनपुर जर्वे मार्ग तक लागत 78 लाख रुपए, सीसी सड़क (CM BHUPESH BAGHEL) से नाली निर्माण बैलाचूहा से जगदल्ली लागत 780 लाख रुपए मिलेगा।

भैयाजी यह भी देखे: BREAKING: थाना परिसर में जब्‍त गाड़ियों में लगी भीषण आग, गाड़ियां जलकर खाक

सीसी सड़क सह नाली निर्माण ग्राम धनपुर (CM BHUPESH BAGHEL) से ग्राम गुढ़वा तक मार्ग लागत 78 लाख रुपए, सीसी सड़क सह नाली निर्माण ग्राम टेमर से राजेंद्र कुमार घर से मंदिर तक मार्ग लागत 78 लाख रुपए , सामाजिक भवन निर्माण भूतल एवं प्रथम तल लागत 20 लाख रुपए, नगरीय प्रशासन विभाग – जल आवर्धन योजना लागत 101 करोड़,52 लाख रुपए, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग – जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण जल प्रदाय योजना लागत 96 करोड़ 74 लाख 60 हजार रुपए का भूमिपूजन करेंगे।