spot_img

खैरागढ़ उप निर्वाचन : चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को हर रोज़ देना होगा खर्चों का हिसाब

HomeCHHATTISGARHखैरागढ़ उप निर्वाचन : चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को हर रोज़ देना...

 

राजनांदगांव। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2022 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ उप निर्वाचन लडऩे वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को नाम निर्देशन दाखिल करते समय रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिए गये व्यय लेखा रजिस्टर (अनुलग्नक-ड.1), समस्त व्हाउचर, बैंक पासबुक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज सहित स्वयं या अधिकृत अभिकर्ता के माध्यम से उनके द्वारा निर्वाचन प्रचार-प्रचार के दौरान तीन बार दैनिक खर्चों का लेखा शासकीय पॉलीटेक्नीक कॉलेज खैरागढ़ के प्रथम तल में कार्यालयीन समयावधि सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक लेखा दल के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रथम व्यय अनुवीक्षण गुरूवार 31 मार्च 2022, द्वितीय अनुवीक्षण मंगलवार 5 अप्रैल 2022 एवं तृतीय अनुवीक्षण शनिवार 9 अप्रैल 2022 को निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी द्वारा लेखा प्रस्तुत नहीं किए जाने की स्थिति में उन्हें नोटिस जारी कर आयोग के अनुदेशों के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी।