दुर्ग l गोबर की महत्ता अब और ज्यादा क्षेत्रों में उपयोगिता के रूप में साबित करने के लिए मान्य रूप में स्वीकार्य किया जा रहा है। बीते दिनों राज्य बजट पेश करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोबर से तैयार सूटकेस में लेकर पहुंचे थे और आज मंगलवार को दुर्ग नगर निगम (DURG NEWS) का बजट महापौर धीरज बाकलीवाल भी गोबर से बने हुए सूटकेस लेकर सदन पहुंचे l यह सदन में आकर्षण का केंद्र बना। गोबर में लक्ष्मी का वास होता है। मान्यता है कि गोबर से खुशहाली और समृद्धि आती है।
बैठक शुरू होते ही हंगामा
दुर्ग निगम की बजट बैठक सुबह 11 बजे बीआईटी कालेज सभागार (DURG NEWS) में शुरू हुई l सभापति राजेश यादव ने कोरम के अभाव में बैठक दस मिनट के लिए स्थगित कर दी l बैठक दोबारा शुरू होने के बाद पीएम आवास पर कब्जे के मामले को लेकर भाजपा पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया l भाजपा पार्षद इस मामले में निगम प्रशासन द्वारा अब तक की गई कार्रवाई के मामले में सदन को जानकारी उपलब्ध कराए जाने की मांग कर रहे है l