दिल्ली। UPSC 2016 की टॉपर IAS टीना डाबी UPSC परीक्षा टॉप करने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। अब टीना डाबी आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे से शादी करने जा रही है। उन्होंने एक निजी समारोह में सगाई की। इसकी जानकारी टीना ने सोशल मीडिया पर दी।
2016 बैच के आईएएस अधिकारी डाबी वर्तमान में जयपुर में संयुक्त सचिव, वित्त (कराधान) विभाग के पद पर पदस्थ हैं, जबकि 2013 बैच के अधिकारी डॉ गावंडे पुरातत्व और संग्रहालय विभाग, जयपुर के निदेशक हैं। दोनों ने ही अपनी सगाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। टीना डाबी ने फोटो पर कैप्शन दिया- “आपकी दी हुई मुस्कान पहन रही हूं”
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं डाबी
IAS टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके IAS बनने के बाद से पूरी जर्नी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर की है। हाल ही में उन्होंने छोटी बहन रिया डाबी को यूपीएससी 2020 में 15वां रैक हासिल करने पर बधाई दी थी। उन्होंने बहन के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी छोटी बहन रिया डाबी ने UPSC 2020 परीक्षा में 15वां स्थान प्राप्त किया है।’
बता दें कि IAS टीना डाबी अपनी पहली शादी को लेकर काफी चर्चा में थी। डाबी ने पहले अतहर आमिर खान से शादी की थी, जो उसी साल यूपीएससी परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहे थे। दोनों ने मार्च 2018 में शादी कर ली और अगस्त 2021 में उनका कानूनी रूप से तलाक हो गया। दोनों को राजस्थान कैडर आवंटित किया गया था, जबकि खान जम्मू-कश्मीर में हैं। वहीं आईएएस अतहर आमिर खान से कोर्ट द्वारा तलाक की मंजूरी मिलने के बाद भी टीना डाबी ने एक पोस्ट शेयर किया था।