spot_img

जंगल में मिला अज्ञात का पैर, मचा हड़कंप

HomeCHHATTISGARHBILASPURजंगल में मिला अज्ञात का पैर, मचा हड़कंप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रतनपुर क्षेत्र के लालपुर पोड़ी (BILASPUR NEWS) के रमचंदा जंगल में सोमवार की सुबह तालाब के किनारे प्लास्टिक की थैली में मानव अंग मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंग को जब्त कर लिया है। आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला के पैर का पंजा है। पुलिस शव के दूसरे हिस्से की तलाश कर रही है।

भैयाजी यह भी देखे: ढाबा में आग लगने से सिलिंडर ब्लास्ट, 50 हजार नकद समेत दो बाइक जले

सोमवार की सुबह पोड़ी के ग्रामीण जंगल में मवेशी (BILASPUR NEWS) चराने गए थे। ग्रामीणों ने देखा कि प्लास्टिक की थैली से मानव पैर का पंजा बाहर दिख रहा है। इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डाग स्क्वायड और गोताखोरों की मदद से तालाब में शव के दूसरे हिस्सों की खोज शुरू कर दी है।

आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को छिपाने प्लास्टिक की थैली में बांधकर तालाब में फेंका गया होगा।पैर को जंगली जानवर बाहर निकाल लाके होंगे। पुलिस की टीम शरीर के अन्य हिस्सों की तलाश शुरू कर दी है।