spot_img

छत्तीसगढ़ सरकार के IHM संस्था में प्रवेश लेने आवेदन दे 19 अक्टूबर तक

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ सरकार के IHM संस्था में प्रवेश लेने आवेदन दे 19 अक्टूबर...

रायपुर। होटल प्रबंधन में डिग्री लेने के इच्छुक छात्र राजधानी में स्थित IHM में प्रवेश लेकर अपना कैरियर बना सकते है। 2020-21 शिक्षा सत्र में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता विज्ञान, कला, वाणिज्य एवं अन्य विषय में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र लगाना होगा।

स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) के प्राचार्य ने बताया, कि छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन विभाग के अधीन कैटरिंग टेक्नॉलाजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन नवा रायपुर में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन और ऑफलाइन आवेदन अब 19 अक्टूबर 2020 तक किए जा सकते हैं। पहले आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर था।

इन विषयों में ले सकते है प्रवेश

संस्था के जिम्मेदारों की मानें तो शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सीधे बीएससी, हॉस्पिटेलीटी एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष एवं तीन डिप्लोमा कोर्स डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा पद फूड एण्ड बेवरेज सर्विस, डिप्लोमा पद हाउस कीपिंग ऑपरेशन कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट(IHM), कैटरिंग टेक्नॉलाजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन नवा रायपुर नेशनल कॉउन्सिल फॉर होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नॉलाजी, नोएडा से मान्यता, संबद्धता प्राप्त है। प्रवेश लेने के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की वेबसाइट में सर्च करके आवेदन दे सकते है। आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए 0771-4014166 मोबाइन नंबर 88717-92093,93009-12780 एवं 87701-97441 से जानकारी प्राप्त कर सकते है।