spot_img

बिना ब्याज पर लोन के झांसे में आकर व्याख्याता ने गंवाया 29 लाख

HomeCHHATTISGARHबिना ब्याज पर लोन के झांसे में आकर व्याख्याता ने गंवाया 29...

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ (DHARAMJAYGADH NEWS) क्षेत्र में निवासरत व्यख्याता ने बिना ब्याज के लोन मिलने के झांसे में आकर 29 लाख रुपए ठगबाजो ने ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद धरमजयगढ़ पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण की जांच में जुट गई।

भैयाजी यह भी देखे: प्लांटों के लिए कोयला मांगने रायपुर आ रहे हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री

जानकारी के मुताबिक शिवपद मल्लिक पिता स्व. तारापद मल्लिक निवासी धरमजयगढ़ ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शासकीय विद्यालय में व्याख्याता है। अगस्त 2019 (DHARAMJAYGADH NEWS)  में घर बनाने के लिये होम लिया था। उसी दौरान आदित्य बिरला कंपनी से साक्षी शर्मा ने फोन कर बताया कि हमारी कंपनी 0 प्रतिशत ब्याज पर लोन देती है। वही 0 प्रतिशत ब्याज पर 8,00,000 एवं 20,00,000 का लोन उपलब्ध कराने की स्कीम बताकर विभिन्न कंपनियों का बीमा बांड लेने पर ही लोन मिलना बताया। उसके बाद आदित्य बिरला के मैनेजर राजीव अग्रवाल काल कर 8,00000 रूपये के लोन के लिए वन टाइम इन्श्योरेन्स 51000 रूपये का बांड बनवाया। उसके बाद लोन राशि 8 लाख से 20 लाख रूपये के लिए विभिन्ना टेंडेंसी बताकर लगभग 7,00,000 रूपये विभिन्ना कंपनियों का जैसे भारतीय एक्शा , इंडिया फस्ट , एडल वाईस , फ्यूचर जर्नली , एवं रेलीगर का इन्श्योरेन्स दिलाए ।

भैयाजी यह भी देखे: BREAKING: नक्‍सलगढ़ में 28 सीआरपीएफ जवान फूड पॉइजन के शिकार

उक्त राशि को शिकायतकर्ता व्याख्याता ने बताया कि यह राशि अपने एसबीआई बैंक खाता एवं एक्सिस बैंक के खाता से आनलाइन ट्रांसफर किया है । वही यह रूपये एक्सिस बैंक (DHARAMJAYGADH NEWS)  से पर्सनल लोन एवं एएलफी से होम लोन लेकर तथा मित्रों से कर्जा लेकर भरने की बात कही। व्यख्याता की शिकायत पर धरमजयगढ़ पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर धारा 420 आइपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध क रविवेचना में लिया है ।