spot_img

तीन सालों से गैरहाज़िर था शिक्षक प्रदीप कुमार कुजूर, CEO ने किया बर्ख़ास्त

HomeCHHATTISGARHतीन सालों से गैरहाज़िर था शिक्षक प्रदीप कुमार कुजूर, CEO ने किया...

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के माध्यमिक शाला लोधा में पदस्थ प्रदीप कुमार कुजूर शिक्षक पंचायत द्वारा विगत 3 वर्षों से अधिक अनाधिकृत रूप निरंतर विद्यालय एवं शिक्षकीय कार्य से अनुपस्थित रहने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने प्रदीप कुमार कुजूर को पद से बर्खास्त कर दिया है।

भैयाजी ये भी देखे : कुनकुरी-लैलूंगा में सहकारी बैंक की नई शाखा, CM भूपेश बोले-बैंकिंग गतिविधि…

गौरतलब है कि प्रदीप कुमार कुजूर द्वारा कार्य से लगातार अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत द्वारा 13 अक्टूबर 2021 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका उन्होंने संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामचन्द्रपुर द्वारा जांच करने पर प्रदीप कुमार कुजूर शिक्षक पंचायत का कार्य से लगातार अनुपस्थित रहना सही पाया गया।

भैयाजी ये भी देखे : तेल की चोरी : ट्रक में पहले लोड किया फार्च्यून तेल,…

03 मार्च 2022 जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में पारित अनुमोदन प्रस्ताव एवं छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3 एवं छत्तीगसढ़ पंचायत सेवा नियम 1999, भाग-तीन अनुशासन नियम 5(ख) दीर्घ शास्तियां के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने प्रदीप कुमार कुजूर शिक्षक पंचायत माध्यमिक शाला लोधी विकासखण्ड रामचन्द्रपुर को सेवा से पदच्युत किया है।