spot_img

नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर सड़क खोदकर किया रास्ता बंद, टांगे लाल बैनर

HomeCHHATTISGARHBASTARनक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर सड़क खोदकर किया रास्ता बंद, टांगे लाल...

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले (NARAYANPUR NEWS) में स्थित ओरछा मार्ग के बटुम के पास नक्सलियों ने सड़क को दो जगहों से काटकर मार्ग को अवरूद्ध किया है। सड़क पर विधुत पोल भी डालें।

भैयाजी यह भी देखे: शहीद दिवस : राज्यपाल और सीएम ने भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

बुधवार सुबह ओरछा से मुख्यालय जाने वाली सभी यात्री बस ओरछा में ही फंसी।वहीं बुधवार को ओरछा साप्ताहिक बाजार जाने वाले सभी वाहनें ओरछा तक नहीं पहुंची। मार्ग अवरूद्ध होने से छोटेडोंगर माता मावली मेला पर भी असर पड़ा है। बैनर में 23 से 29 मार्च तक साम्राज्यवाद विरोधी सप्ताह मनाने और आदिवासी महिलाओं (NARAYANPUR NEWS) पर बढ़ रही मनुवादी प्रीतसत्तात्मक हिंसा के खिलाफ संघर्ष करें। महिलाओं को पुरूष की गुलाम समझने वाले मनु धर्म शास्त्र को दफना दो के लाल बैनर लगाये गए हैं।