रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम आज से 18 दिनों के लिए मरवाही दौरे पर रहेंगे। उप चुनाव (Byelection) की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओ से मिलकर चर्चा करेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी मरवाही जायेंगे। भाजापा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह के नामांकन में शामिल होंगे।
आज आप सब के बीच में मरवाही विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री डॉ गंभीर सिंह की नामांकन रैली एवं आमसभा में शामिल होने गौरला आ रहा हूँ।
आप सब भी दोपहर 12:00 बजे रैली एवं आमसभा में सादर आमंत्रित है। pic.twitter.com/9Y7AaIkxXP
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 15, 2020
भैयाजी ये भी देखें-IPL 2020 : आज का मुकाबला Kxip और Rcb, जानिए अब…
मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Byelection) 3 नवंबर को होगा, जबकि नतीजा 10 नवंबर को आएगा।
आज मरवाही उपचुनाव विजय का संकल्प लेकर प्रचार रथ को रवाना किया।
हमर मरवाही
कांग्रेस ला जिताही pic.twitter.com/lMZOL9VQ54— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) October 15, 2020
यह कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ में पहला चुनाव होगा। इसकी वजह से इस उपचुनाव (Byelection) में आयोग ने वोटर्स को संक्रमण से बचाने कई बदलाव किए हैं। वोटिंग के एक दिन पहले सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा। मतदान केंद्र में वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी।