spot_img

“आप” के हवाले हुआ पंजाब…भगवंत मान बने मुख्यमंत्री, कहा-आज से ही काम शुरू

HomeNATIONAL"आप" के हवाले हुआ पंजाब...भगवंत मान बने मुख्यमंत्री, कहा-आज से ही काम...

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद आज भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। उन्हें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है।

भैयाजी ये भी देखे : मदनवाड़ा मुठभेड़ की रिपोर्ट पेश, मुकेश गुप्ता जिम्मेदार, IPS नायक ने…

मान का ये शपथग्रहण अपने आप में अलग और खास रहा। दरअसल भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में शपथ लेने का फैसला किया। इसके लिए आम आदमी पार्टी ने खास तैयारी भी की थी। इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली आप के तमाम नेता शामिल हुए।

इधर शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा कि हमें आज से ही काम शुरू करना है एक भी दिन हमें बरबाद नहीं करना है। हमें पंजाब के विकास के लिए काम करना है। मान ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों से अपील की कि अहंकार न करें।

हमें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया। मैं आप सभी को और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देता हूं। अपने भाषण में भगवंत मान ने भगत सिंह के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि इश्क करना सबका पैदायशी हक है क्यों न इस बार वतन की सरजमीं को महबूब बना लिया जाए।

भैयाजी ये भी देखे : विधानसभा में “द कश्मीर फाइल्स”, CM भूपेश बोले “सभी चले 8…

पीएम मोदी और सीएम अरविंद ने दी बधाई

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को बधाई दी। उन्होंने कहा, हम पंजाब के विकास और लोगों की भलाई के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।

इधर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर भगवंत मान को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पंजाब में खुशहाली लौटेगी, खूब तरक्की होगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा। भगवान आपके साथ है।