spot_img

The Kashmir Files: फारूक अब्दुल्ला ने फिर छिड़का कश्मीरी पंडितों के घावों पर नमक

HomeNATIONALThe Kashmir Files: फारूक अब्दुल्ला ने फिर छिड़का कश्मीरी पंडितों के घावों...

दिल्ली। कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और जातीय सफाये पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) रोजाना बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। इसी बीच कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के लिए सबसे बड़े जिम्मेदार माने जाने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने इस फिल्म पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

‘हर फिल्म सच्ची हो, यह जरूरी नहीं’

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हर फिल्म में अपनी-अपनी कहानी होती है और हर फिल्म सच्ची हो, यह जरूरी नहीं है। इसलिए सच सामने लाने के लिए जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो कुछ भी हुआ, वो कैसे हुआ? क्यों हुआ ? किसने किया? इसकी जांच होनी चाहिए।

भैयाजी ये भी देखे : द कश्‍मीर फाइल्‍स : छत्‍तीसगढ़ में भी टैक्‍स फ्री करने की मांग

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर सरकार सच को सामने लाना चाहती है तो उन्हें सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज से इस पूरी घटना की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने जम्मू कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल जगमोहन की भी फाइल खोले जाने की मांग की।

‘हिजाब पहनना किसी का व्यक्तिगत मामला’

हिजाब विवाद पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हिजाब पहनना या नहीं पहनना व्यक्तिगत मामला है। कई देशों में इसे इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा माना जाता है। बता दें कि मंगलवार को नई दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीरी पंडितों की बदहाली पर अहम टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि कश्मीर के जिस सत्य को दबाने की कोशिश की गई थी, वह सच ‘द कश्मीर फाइल्स ‘ फिल्म (The Kashmir Files) में दिखाया गया है।

1989 में हुआ था कश्मीरी पंडितों का नरसंहार

बताते चलें कि वर्ष 1989 में कश्मीर घाटी में जब वहां रहने वाले हिंदुओं का नरसंहार कर उन्हें एक रात में ही घर-बार छोड़कर घाटी से भागने को मजबूर किया गया। उस वक्त जम्मू कश्मीर के सीएम फारूक अब्दुल्ला थे। आरोप है कि जब घाटी में कश्मीरी पंडितों को ढूंढ-ढूंढकर मारा जा रहा था और मस्जिदों से उनके सफाये के फरमान जारी किए जा रहे थे। उस दौरान आतंकियों पर एक्शन लेने के बजाय फारूक अब्दुल्ला विदेश चले गए थे और कश्मीरी पंडितों को उनके हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया था।