सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले (SURAJPUR NEWS) में एकतरफा प्यार में युवक की जान चली गई और एक युवती जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। प्यार से इनकार करने पर युवक ने पहले तो छात्रा को गोली मार दी। गोली लगने से जब छात्रा तड़पने लगी तो युवक को देखा नहीं गया और उसने खुद को भी गोली मार ली। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवती का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
भैयाजी यह भी देखे: पंडो जनजाति की महिला को डेढ़ लाख में बेचा, पति-पत्नी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार सूरजपुर के प्रेमनगर कॉलेज (SURAJPUR NEWS) की बीएससी फायनल इयर की छात्रा अनामिका साहू रोज की तरह बीते शनिवार को भी कालेज पहुंची थी। केम्पस में सहेलियों के साथ बैठी हुई थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान मृतक छात्र संजय भगत वहां पहुंचा और उसकी सहेलियों को वहां से भागने को बोलते हुए कट्टा निकाल कर अनामिका पर फायर कर दिया। लोग जब तक कुछ समझ पाते युवक ने खुद को भी गोली मार ली। युवक ने अपने माथे पर गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छात्रा को पेट में गोली लगने से वह घायल हो गई। छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जांच के बाद पता चलेगी सही वजह
सूरजपुर (SURAJPUR NEWS) सीएमसपी जेपी भारतेंदु ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में एकतरफा प्यार में वारदात की जानकारी सामने आ रही है। घटना के बाद से छात्रा बयान देने की स्थिति नहीं है। ऐसे में मृतक युवक और छात्रा से जुड़े लोगों से ही पूछताछ की जा रही है। छात्रा का बयान दर्ज होने के बाद ही घटना की सही वजह पता चलेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बहरहाल नगर पंचायत प्रेमनगर में हुए गोलीकांड से जहां क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है।ऐसे में इलाके में अवैध हथियार का आना पुलिस के कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े कर रही है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।