रायपुर/कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले में तस्करी का बड़ा मामला पुलिस ने पकड़ा हैं। एक मामले में गांजा तस्करी (GANJA) करते आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कोंडागांव पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांजा तस्करी के आरोप में मेटाडोर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है। पकडे़ गए आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मामले का खुलासा करते हुए एसपी दिवयंग पटेल ने बताया की नशे के अवैध कारोबार (GANJA) के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मर्दापाल तिराहे पर बनाए चेक पोस्ट में मेटाडोर की चेकिंग की गई तो उसमे 290 पैकेट में गांजा बरामद हुआ।गांजा को विशाखापटनम से हरियाणा ले जाया जा रहा था।
भैयाजी ये भी देखे : स्कूली छात्र पहुंचे सीएम हाउस, कका बघेल ने मुलाकात की
पानी की जगह निकला गांजा
पुलिस के मुताबिक चेक पोस्ट से गुजरने वाली गाडियों (GANJA) की जांच की जाती है। इसके कारण अक्सर गांजा पकड़ में आ जाता है। इस बार पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने वाटर फिल्टर के अंदर गांजा रखा था। वाहनों की चेकिंग के दौरान वाटर फिल्टर से पानी की जगह गांजा निकला। एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा गांजा तस्कर हर बार नए नए तरीके अपनाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करते हैं। इस बार भी पुलिस से बचने के गांजा तस्कर ने वाटर फिल्टर बनाकर उसके अंदर गांजा छिपा रखा था।