spot_img

पांच राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस ने बुलाई बैठक, CWC के नेता भी होंगे शामिल

HomeNATIONALपांच राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस ने बुलाई बैठक, CWC...

नई दिल्ली। पांच राज्यों के चुनावों में बुरी तरह से मिली हार के बाद कांग्रेस ने रविवार को एक अहम बैठक बुलाई है। ये बैठक कांग्रेस के जी-21 समूह के नेताओं ने बुलाई है।

भैयाजी ये भी देखे : Video : मुख्यमंत्री भूपेश ने मृत किसान के बेटे से की…

इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) को बुलाये जाने को लेकर गुरुवार को ही कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि पार्टी ने परिणामों का आत्मनिरीक्षण करने के लिए जल्द ही सीडब्ल्यूसी की मीटिंग बुलाने का फैसला किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर शुक्रवार देर शाम एक बैठक हुई जिसके बाद ये फैसला लिया गया है। इस बैठक में कपिल सिब्बल, अखिलेश प्रसाद सिंह, मनीष तिवारी और कुछ अन्य नेता शामिल थे।

पार्टी सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को हुई इस बैठक में उक्त नेताओ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए है। इसके आलावा यूपी में प्रियंका गांधी के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल किए गए थे।

भैयाजी ये भी देखे : दांडी मार्च: PM मोदी ने महात्मा गांधी समेत मार्च करने वालें…

साथ ही साथ पार्टी की केंद्रीय नीतियों पर भी इस बैठक में सवाल उठे और खामियों को गिनाया गया है। गौरतलब है कांग्रेस के जी-21 नेता का वही समूह है जिसने अगस्त 2020 में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में सक्रिय अध्यक्ष और संगठन में परिवर्तन की मांग की थी।