spot_img

Video : मुख्यमंत्री भूपेश ने मृत किसान के बेटे से की बात, कहा “साथ हन…”

HomeCHHATTISGARHVideo : मुख्यमंत्री भूपेश ने मृत किसान के बेटे से की बात,...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मृत किसान स्व सियाराम पटेल के बेटे से फोन पर बात कर दुःख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने मुआवजा सम्बंधी मामले पर अपर मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए। बघेल ने कहा कि वे इस दुःख की घड़ी में मृत किसान परिवार के साथ हैं और परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।

भैयाजी ये भी देखे : किसान सम्मेलन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मेले एवं प्रदर्शनी…

गौरतलब है कि नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के आंदोलन में शामिल बरौदा गांव के किसान सियाराम पटेल की अचानक मौत हो गई थी। अपनी मांगों को लेकर पटेल आवेदन जमा कराने के लिए आंदोलन में उपस्थित थे।

अचानक बेहोश होकर जमीन में गिर पड़े और अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक किसान के बेटे हीरालाल पटेल ने बताया कि बालको अस्पताल लेकर गए थे, अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया की रास्ते में ही उनके पिता की मौत हो गई है।

भैयाजी ये भी देखे : तीन दिवसीय प्रवास पर आएंगी प्रदेश प्रभारी डी.पुरन्देश्वरी, बस्तर संभाग का…

इधर मुख्यमंत्री बघेल ने नवा रायपुर राजधानी क्षेत्र के 66 वर्षीय किसान सियाराम पटेल के आकस्मिक निधन पर कल ही जाँच के निर्देश दिए थे। साथ ही बघेल ने उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर, 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा भी की है।