spot_img

Corona news : प्रदेश में मिले आज 2,830 पॉजिटिव, राजधानी में 256 नए मामले

HomeCHHATTISGARHCorona news : प्रदेश में मिले आज 2,830 पॉजिटिव, राजधानी में 256...

रायपुर / प्रदेश में आज कुल 2,830 नए कोरोना पॉजिटिव (corona positive)मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1,764 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में कोरोना पॉजिटिव (corona positive)स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 1,21,548 है।
भैयाजी ये भी देखे –वीआईपी रोड़ में युवक से लूट, 7 आरोपियों के खिलाफ केस…

अगर जिले वार गौर करे तो – दुर्ग 115, राजनांदगांव 185, बालोद 86, बेमेतरा 33, कबीरधाम 91, रायपुर 256, धमतरी 82, बलौदाबाजार 86, महासमुंद 54, गरियाबंद 47, बिलासपुर 139, रायगढ़ 226, कोरबा 272, जांजगीर-चांपा 257, मुंगेली 66, जीपीएम 5, सरगुजा 127, कोरिया 51, सूरजपुर 72, बलरामपुर 42, जशपुर 18, बस्तर 134, कोंडागांव 86, दंतेवाड़ा 90, सुकमा 86, कांकेर 71, नारायणपुर 13, बीजापुर 32 और अन्य राज्य 8 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।अगर आज कुल मौत की बात करे तो 16 लोगो की कोरोना पॉजिटिव (corona positive) से मौत हुई है।