रायपुर। दुनिया भर में योग का डंका बजा चुके बाबा रामदेव के हाथी से गिरने के बाद अब सोशेबाज़ जमकर उनकी लंका लगा रहे है। हास परिहास और चुटीले कैप्शन के साथ ये वीडियों सोशल प्लेटफार्म पर शेयर किए जा रहे है। यही नहीं ट्वीटर में तो लगातार लोग इस वीडियों को री-ट्वीट भी कर रहे है।
भैयाजी ये भी पढ़े : ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के नए विज्ञापन पर फूटा लोगों का गुस्सा
दरअसल उत्तरप्रदेश के मथुरा के महावन के रमणरेती आश्रम में बाबा रामदेव ने योग शिविर लगाया था। इस दौरान बाबा रामदेव हाथी पर बैठकर योग कर रहे थे। कुछ ही समय में हाथी ने हरकत की और बाबा रामदेव हाथी की पीठ से सीधे जमीन पर आ गिरे। हालांकि इस दौरान उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। अब बाबा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हो रहा है। योग गुरु रामदेव के हाथी से गिरने पर सोशल मीडिया में तरह-तरह के मिम्स भी बनाए जा रहे है।
छत्तीसगढ़ के एडीजी आर के विंज ने भी इस मामले पर चुटकी ली है। उन्होंने ट्विटर पर सीनियर जर्नलिस्ट विजय केडिया की आईडी से शेयर किए हुए वीडियो को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि “हाथी को क्या मालूम, ऊपर बाबा बैठे हैं और वह वीआईपी है।”
हाथी को क्या मालूम, ऊपर बाबा बैठे हैं और वो वी आई पी हैं। https://t.co/Og2JaYWMQN
— RK Vij, IPS (@ipsvijrk) October 14, 2020
इस वीडियों को ट्वीटर पर सबसे ज़्यादा एक्टिव IPS अफसर दीपांशु काबरा ने भी री-ट्वीट किया है।
जब हाथी के ऊपर बैठकर योग करते हुए बाबा रामदेव नीचे गिर पड़े…
वीडियो: यशपाल सिंह और समीरात्मज मिश्र pic.twitter.com/WSmV44T5vn
— BBC News Hindi (@BBCHindi) October 13, 2020
#Yoga on elephant .. and the result 🤣🤣🤣#BabaRamdev #BabaKaStunt pic.twitter.com/KHxTOlkVnU
— Wind Turbine Wala Feku (@33X6ClKNEDQVmhV) October 13, 2020
Baba ramdev fell off from an elephant 😯 while doing yoga🧘on it , has sustained severe injuries in spine. #GetWellSoon #BabaRamdev pic.twitter.com/9SJYXTBOb8
— Niharika Dutta (@DuttNiharika) October 13, 2020