मुंबई। भारत और श्रीलंका (IND vs SL Test) के बीच शुरू हुए टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया मज़बूत स्थिति में नज़र आ रही है।
भैयाजी ये भी देखे : अगले साल रिलीज़ होगी शाहरुख की फिल्म “पठान” किंग खान ने फैंस से मांगी माफ़ी…
पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 85 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 357 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा ऋषभ पंत 96 रन बनाए, वहीं रवींद्र जडेजा ने 45 और रविचंद्रन अश्विन 10 रन जोड़कर नाबाद पवेलियन लौटे हैं।
इधर श्रीलंकाई स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने दो महत्वपूर्ण सफलताएं अपने नाम कीं। आज के मैच में 100 टेस्ट खेलने का एक और रिकार्ड अपने नाम करने वाले विराट कोहली ज़्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक पाए। विराट ने 76 गेंदों में 45 रन बनाकर लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए।
IND vs SL Test शतक से चुके पंत
भारत और श्रीलंका (IND vs SL Test) के बीच चल रहे मैच में टी ब्रेक के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच दोनों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर जमकर हमला किया। लेकिन 228 रनों पर भारत को पांचवां झटका लगा, जब श्रेयस (27) को धनंजय डी सिल्वा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
भैयाजी ये भी देखे : रणबीर कपूर को लेकर बोली एक्ट्रेस वाणी कपूर, हम दोनों के बीच अच्छी केमेस्ट्री…
इसके बाद, सातवें नंबर पर आए रवींद्र जडेजा ने पंत के साथ मिलकर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। इस दौरान पंत ने तेज से रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। दूसरी छोर पर जडेजा संयम के साथ खेलते रहे, लेकिन पंत अपने शतक से चूक गए, क्योंकि वह 9 चौके और चार छक्कों की मदद से 97 गेंदों में 96 रन बनाकर सुरंगा लकमल की गेंद पर बोल्ड हो गए।