रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सूबे के तीन IAS अफसरों का प्रभार बदला है। इसमें बस्तर के संभागायुक्त अमृत कुमार खलखो को अस्थाई रूप से सचिव, कृषि विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। खलखो को इसके साथ ही राज्यपाल का सचिव भी बनाया गया है।
इधर प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके के सचिव और प्रदेश के वरिष्ठ IAS में शुमार सोनमणि बोरा को संसदीय कार्य विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा सोनमणि बोरा के पास अतिरिक्त सभी प्रभार यथावत रखे गए है। बोरा को केवल राज्यपाल के सचिव पद के अतिरिक्त प्रभार से प्रभार मुक्त कर दिया गया है।
भैयाजी ये भी पढ़े : Big News : बलरामपुर मामलें में डीजीपी ने SDOP और थानेदार को किया निलंबित
साथ ही साल 2009 बैच के के डी कुंजाम को संयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, राजस्व एवं आपदा विभाग नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन को उनके वर्तमान कर्तव्य के साथ संयुक्त सचिव, राज भवन सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश ज़ारी कर दिया है।