spot_img

देशभर में मनाया जा रहा शिव आराधना का पर्व महाशिवरात्रि, राज्यपाल सीएम ने दी शुभकामनाएं

HomeCHHATTISGARHदेशभर में मनाया जा रहा शिव आराधना का पर्व महाशिवरात्रि, राज्यपाल सीएम...

 

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भगवान शिव की आराधना का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि यह पर्व हमें अपनी प्राचीन धार्मिक परम्पराओं से जोड़ता है। साथ ही जनसामान्य में व्याप्त आस्था को मजबूती प्रदान करने का अवसर देता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेश एवं देश के सभी नागरिकों के मंगलमय जीवन एवं सुख-समृद्धि की कामना की है।

इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई दी है। महाशिवरात्रि की शुभकामना देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि महाशिवरात्रि का त्यौहार पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया जाता है। बघेल ने इस अवसर पर भगवान शिव से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की है।