spot_img

CRPF के जवानों ने बच्चों को पिलाया पोलियो ड्राप, 111वीं बटालियन ने किया आयोजन

HomeCHHATTISGARHBASTARCRPF के जवानों ने बच्चों को पिलाया पोलियो ड्राप, 111वीं बटालियन ने...

दंतेवाड़ा। छत्तसीगढ़ राज्य सरकार द्वारा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए पुलिस लाईन, कारली के समीप CRPF के 111वीं बटालियन द्वारा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें CRPF के 111वीं बटालियन के डॉ. अब्दुल शमद शेख एवं जवानों द्वारा ये टीकाकरण अभियान चलाया गया।

भैयाजी ये भी देखे : महाशिवरात्रि : राजिम पहुंचेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सस्पेंशन ब्रिज का करेंगे…

जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। जिसके अंतर्गत कारली पुलिस लाईन के आस-पास के 226 बच्चों एवं कुआकोंडा स्थिति ई /111 वीं वाहिनी टीकाकरण स्थल में 33 बच्चों कुल 259 बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक दी गयी।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : अब रायपुर, कांकेर और सूरजपुर में भी शुरू…

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के दंतेवाड़ा जिला जो कि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जहाँ CRPF नक्सलियों से लोहा लेने के साथ-साथ आम नागरिकों के हित के लिए सदैव तत्पर रहते हैं ऐसे ही बच्चों को पोलियों की बीमारी से मुक्त करने में सीआरपीएफ द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। यह एक सराहनीय कदम है।