spot_img

यूक्रेन से सकुशल लौटे छात्रों से CM बघेल ने की मुलाकात, कुशलक्षेम पूछा

HomeCHHATTISGARHयूक्रेन से सकुशल लौटे छात्रों से CM बघेल ने की मुलाकात, कुशलक्षेम...

रायपुर। यूक्रेन से भारत लौट छत्तीसगढ़ के छह छात्रों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) ने रविवार को नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएम बघेल ने उनका कुशलक्षेम पूछा।

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

यूक्रेन से प्रदेश के छात्रों के सकुशल वापसी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार प्रयासरत है। छत्तीसगढ़ से यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए छह छात्रों की आज एयर इंडिया की फ्लाइट (CM BHUPESH BAGHEL)  से नई दिल्ली वापसी हुई है। छात्रों के ठहरने के लिए छत्तीसगढ़ सदन में व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने छात्रों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना एवं उन्हें छत्तीसगढ़ में उनके घरों तक सकुशल वापसी का आश्वासन दिया।

भैयाजी ये भी देखे : ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से छत्तीसगढ़ में आवेदनों की संख्या में 57 प्रतिशत बढ़ोतरी

यू्क्रेन के विभिन्न शहरों से आ रहे छत्तीसगढ़ (CM BHUPESH BAGHEL)  के विद्यार्थियों की वापसी का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार देर रात इसकी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है – यूक्रेन से अपने निजी खर्चें से छत्तीसगढ़ लौटने वाले छात्रों और नागरिकों के खर्च का वहन छत्तीसगढ़ सरकार करेगी।