spot_img

जशपुर में नाबालिग से गैंगरेप, सात आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

HomeCHHATTISGARHजशपुर में नाबालिग से गैंगरेप, सात आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले (JASHPUR NEWS) के बागीचा इलाके में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार करने में जशपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है। इस केस में चार आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने पहले कर ली थी। जबकि तीन आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक नाबालिग को भी इस केस में पकड़ा है। जशपुर एसपी विजय अग्रवाल ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

भैयाजी ये भी देखे : अच्छी ख़बर : बस्तर आईजी शुरू कर रहे जनदर्शन, सोमवार को…

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (JASHPUR NEWS)  ने जानकारी देते हुए बताया कि, बीते 19 फरवरी को थाना बगीचा क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। जिसमे 5 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई थी। मंगलवार को जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। उसमें चुडर राम, लालचंद और तेलू शामिल हैं।सभी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। अदालत ने गैंगरेप के इन तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ

छत्तीसगढ़ (JASHPUR NEWS)  में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं । साल 2016 से अब तक महिलाओं के खिलाफ अपराध यहां दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में साल 2016, 2017 और 2018 की अपेक्षा 2019, 2020 और 2021 में अपराध के करीब 29 फीसदी मामले बढ़े हैं। यही नहीं लूट के मामले में करीब 10 फीसदी, यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ के मामले में 110 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह पुलिस विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।