spot_img

IND vs WI में भारत को शानदार जीत के लिए मिला बोनस, ICC T20 रैकिंग में अव्वल

HomeSPORTSIND vs WI में भारत को शानदार जीत के लिए मिला बोनस,...

मुंबई। वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने पर भारतीय क्रिकेट टीम (IND vs WI) को जीत के बाद बोनस भी मिला है। वेस्टइंडीज़ को हराने के बाद आईसीसी पुरुष टी20 टीम रैंकिंग में भारतीय टीम अव्वल दर्ज़े पर आ पहुंचा।

भैयाजी ये भी देखे : IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ़ टीम इंडिया का ऐलान, टेस्ट की कमान सम्हालेंगे शर्मा

भारत ने युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर के शानदार प्रदर्शन के बदलौत, वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के खिलाफ 17 रन से तीसरा और अंतिम टी20 मैच जीता।

भारत की (IND vs WI) इस जीत ने भारत को टी20 टीम रैंकिंग के शीर्ष पर इंग्लैंड से छलांग लगा कर आगे बढ़ने में मदद मिली। जबकि इंग्लैंड और भारत दोनों की रेटिंग (269) समान है। भारत के कुल 10,484 अंक हैं वहीं, इंग्लैंड के 10,474 अंक हैं।

पाकिस्तान (266 की रेटिंग), न्यूजीलैंड (255) और दक्षिण अफ्रीका (253) शीर्ष पांच देशों से बाहर हो गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया (249) श्रीलंका पर 4-1 से श्रृंखला जीत के बाद छठे स्थान पर बना हुआ है।

भैयाजी ये भी देखे : ऐक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने अपने बिजी शेड्यूल पर कहा “लिविंग ए सूटकेस लाइफ”

भारत वनडे रैंकिंग में 110 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है, जिसमें न्यूजीलैंड (121), इंग्लैंड (119) और ऑस्ट्रेलिया (116) शीर्ष-तीन स्थानों पर काबिज हैं।