spot_img

स्कूल अनलॉक: नर्सरी से 12वीं तक फुल अटेंडेंस के साथ लगी क्लास

HomeCHHATTISGARHस्कूल अनलॉक: नर्सरी से 12वीं तक फुल अटेंडेंस के साथ लगी क्लास

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल अब अनलॉक (school unlocked ) हो गए हैं। आज से नर्सरी से लेकर 12 वीं तक की क्लासेस 100 प्रतिशत क्षमता के साथ लग रहे हैं। आपको बता दे कि, 18 फरवरी को कलेक्टर ने प्रायमरी क्लास खोलने का आदेश जारी किया था। इससे पहले 14 फरवरी से छठवीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए थे।

भैयाजी ये भी देखे : इम्फाल के पास मतदान वाले राज्य में IED विस्फोट,आईटीबीपी के दो जवान घायल

2 मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों का सिलेबस पूरा करने और बच्चों के डाउट क्लियर करने के लिए रविवार (school unlocked )  को भी विशेष कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए थे। विशेष कक्षाओं में बच्चे अपने डाउट्स टीचर से पूछ सकेंगे ताकि उन्हें परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो सके।

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था। लेकिन संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद स्कूल खोल दिए गए हैं। रविवार को पूरे प्रदेश में 14 हजार 429 लोगों (school unlocked ) का कोरोना टेस्ट हुआ।जिसमें 205 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर 1.42 फीसद हो गई है। पिछले दो दिनों से प्रदेश में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।