spot_img

कर्नाटक के Nandi Hills में फंसे 19 वर्षीय ट्रैकर को IAF ने किया रेस्क्यू

HomeNATIONALकर्नाटक के Nandi Hills में फंसे 19 वर्षीय ट्रैकर को IAF ने...

कर्नाटक। एक साहसी मिशन के तरह भारतीय वायु सेना और चिक्कबल्लापुर पुलिस ने 19 वर्षीय छात्र को सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया है। बता दें कि, ये छात्र नंदी हिल्स रेंज (Nandi Hills Range) में एक खड़ी चट्टान से 300 फीट नीचे चट्टानी कगार पर गिर गया था। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय वायु सेना के इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो शेयर किया है।

भैयाजी ये भी देखे : जीप और कार की टक्कर में युवक की मौत पांच गंभीर

इस वीडियो में IAF का हेलीकॉप्टर उस चट्टानी कगार (Nandi Hills Range)  पर मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां छात्र चट्टान से गिरने के बाद फंस था। फिर भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर धीरे-धीरे छात्र के करीब पहुंचता है और उसे कगार से सुरक्षित निकालने में सफल रहता है। छात्र इस खतरनाक स्थान पर कैसे पहुंचा, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

पहाड़ों में भारतीय वायु सेना के इस रेस्क्यू ऑपरेशन के कुछ दिन पहले ही केरल में भारतीय सेना ने भी इसी तरह का बचाव अभियान सफलता पूर्वक पूरा​ किया था। तब पलक्कड़ में एक पहाड़ी की दरार से फंसे आर बाबू नाम के ट्रेकर को 45 घंटे के बाद बचाया गया था। भारतीय सेना, नौसेना और एनडीआरएफ ने मिलकर यह रेस्क्यू ऑपरेशन किया था।