spot_img

नहीं थमी हुक्के की गुड़गुड़ाहट, वाइट अर्थ कैफे का मालिक दोबारा गिरफ़्तार

HomeCHHATTISGARHनहीं थमी हुक्के की गुड़गुड़ाहट, वाइट अर्थ कैफे का मालिक दोबारा गिरफ़्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में हुक्के पर लगी पाबंदी के बावजूद भी हुक्के की गुड़गुड़ाहट थमने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी के मरीन ड्राईव स्थित वाइट अर्थ कैफे में हुक्का पार्टी का आयोजन करने वाले संचालक रवि आहूजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

भैयाजी ये भी देखे : चितापुर में लगी कलेक्टर की जन चौपाल, लोगों की समस्या होगा…

इस कैफे के खिलाफ पुलिस को मुखबिर से लगातार शिकायत मिलने के बाद छापेमारी कर ये कार्यवाही की है। कार्यवाही के दौरान कैफे से दो हुक्का पॉट भी जप्त किए गए है। गौरतलब है कि वाइट अर्थ कैफे में पुलिस ने दिसंबर महीने में भी छापेमार कार्यवाही की थी।

भैयाजी ये भी देखे : कैफे में हुक्का पार्टी का आयोजन, पुलिस की दबिश पर संचालक गिरफ्तार

उस दौरान पुलिस ने वाइट अर्थ कैफे के संचालक रवि आहूजा और तनूज पंजवानी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 हुक्का पॉट और राॅ मेटेरियल जप्त कर कार्यवाही की थी। बावजूद इसके दोबारा रवि अपने कैफे में हुक्का पीला रहा था।