जगदलपुर। बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने दरभा विकासखण्ड के चितापुर में अपनी जन चौपाल लगाई। जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसके त्वरित निराकरण का आश्वासन भी दिया। इस जन चौपाल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, जनपद पंचायत अध्यक्ष ए जानकी राव, जनपद सदस्य सामदेव सहित जनप्रतिनिधिगण भी शामिल हुए।
भैयाजी ये भी देखे : सुकमा कलेक्टर पहुंचे गिरदालपारा, पहुंचे खेत…सिंचाई व्यवस्था का लिया जायज़ा
इस दौरान युवोदय के स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के तहत कबड्डी, वालीबाल और बाराडांडी खेल का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर बंसल और जिला पंचायत सीईओ व्यास भी बाराडांडी खेल में शामिल हुए।
कलेक्टर बंसल ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें पहली बार बाराडांडी खेल देखने के साथ ही खेलने का अवसर भी प्राप्त हुआ तथा उन्हें यह खेल काफी अच्छा लगा। उन्होंने यहां छोटे-छोटे बच्चों द्वारा धुरवा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति पर भी भरपूर प्रशंसा की।
भैयाजी ये भी देखे : उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार में डटें बृजमोहन, कहा- विकास के…
कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा रखी गई समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं द्वारा कलेक्टर को बाड़ियों में उत्पादित सब्जियों के साथ ही स्वसहायता समूहों के माध्यम से तैयार लाई लड्डू भी भेंट किया गया।