spot_img

पीएम मोदी ने लांच किया “किसान ड्रोन” कहा-आधुनिक कृषि व्यवस्था का नया अध्याय

HomeINTERNATIONALBUSINESSपीएम मोदी ने लांच किया "किसान ड्रोन" कहा-आधुनिक कृषि व्यवस्था का नया...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसान ड्रोन लांच किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि “ये 21वी सदी की आधुनिक कृषि व्यवस्था की दिशा में एक नया अध्याय है।”

भैयाजी ये भी देखे : परीक्षाओं का रविवार : फ़ूड इंस्पेक्टर और इजीनियरिंग सर्विस की प्रारंभिक…

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “अगर नीतियां सही हों तो देश कितनी ऊंची उड़ान भर सकता है। आज का दिवस इसका बड़ा उदाहरण है। कुछ साल पहले तक देश में जब ड्रोन का नाम लिया जाता था, तो लगता था कि ये सेना से जुड़ी हुई कोई व्यवस्था है। ये दूशमनों से मुकाबला करने के लिए उपयोग में आने वाली चीजें हैं। उसी दायरे में सोचा जाता था। लेकिन आज हम मानेसर में किसान ड्रोन सुविधाओं का उदाहरण कर रहे हैं।”

पीएम मोदी ने कहा कि “ये 21वी सदी की आधुनिक कृषि व्यवस्था की दिशा में एक नया अध्याय है। मुझे विश्वास है ये शुरूआत न केवल ड्रोन सेक्टर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी बल्कि इसमें संभावनाओं का एक अन्ंत आकाश भी खुलेगा। मुझे भी बताया गया है, कि गरुड़ एयरोस्पेस ने अगले दो वर्षों में एक लाख मेड इन इंडिया ड्रोन बनाने का लक्ष्य रखा है। इससे अनेकों युवाओं को नए रोजगार और नए अवसर मिलेंगे। मैं इसके लिए गरुड़ एयरोस्पेस की टीम को, सारे नौजवान साथियों को बधाई देता हूं।”

किसान ड्रोन : भारत करेगा नया नेतृत्व

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि “मुझे खुशी है कि देश में कई और कंपनीयां इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। भारत में ड्रोन र्स्टाट-अप्स का एक नया इको सिस्टम तैयार हो रहा है। अभी देश में 200 से ज्यादा ड्रोन स्टार्ट-अप काम कर रहे हैं।

भैयाजी ये भी देखे : कांकेर : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत मिलेगा 25 लाख…

बहुत जल्द ही इनकी संख्या हजारों में पहुंच जाएगी। इससे रोजगार के भी लाखों नए अवसर खुलेंगे। मुझे विश्वास है आने वाले समय में भारत का ये बढ़ता सामर्थ्य पूरी दुनिया को ड्रोन के क्षेत्र में नया नेतृत्व देगा।”