spot_img

BREAKING: 21 फरवरी से जिले में खुलेंगे कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक स्कूल

HomeCHHATTISGARHBREAKING: 21 फरवरी से जिले में खुलेंगे कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक...

रायपुर। जिले में कोरोना संक्रमण (RAIPUR NEWS) दर कम होने के साथ ही जिले में लगी बंदिशों को कम किया जा रहा है। रायपुर कलेक्टर ने संक्रमण दर कम होने के कारण शुक्रवार 18फरवरी को कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक स्कूल खोलने की अनुमति दी है। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है, कि यह कक्षाएं भी पूरी क्षमता यानी 100 फीसदी छात्रों की उपस्थिति में खुलेगी। स्कूल खुलने के दौरान कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

21 से शुरु होगी क्लास

कलेक्टर (RAIPUR NEWS) का आदेश जारी होने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों को निर्देश जारी करने की तैयारी शुरु कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि 21 फरवरी से स्कूल खोलने का निर्देश स्कूल संचालकों को दे दिया जाएगा। 21फरवरी से नर्सरी से बारहवीं तक स्कूल पूरी क्षमता के साथ खोला जाएगा।