spot_img

मुफ्त में मिलेगा BSNL ब्रॉडबैंड कनेक्शन, इस तरह करें आवेदन

HomeCHHATTISGARHमुफ्त में मिलेगा BSNL ब्रॉडबैंड कनेक्शन, इस तरह करें आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ (CG NEWS) की राजधानी रायपुर में पिछले तीन माह में राजधानी में लगभग 14 हजार 114 नए उपभोक्ता बीएसएनएल से जुड़े है। जिसमें से करीब 5000 उपभोक्ता अन्य निजी कंपनियों से पोर्ट इन हुए है। बीएसएनएल उपभोक्ताओं को सस्ती सुविधा दी जा रही है। वर्तमान में सबभी निजी कंपनियों ने अपनी दरों में 25 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है। वहीं बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं के लिए सबसे सस्ते और अधिक वैधता के प्लॉन उपलब्ध करा रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : 24 घंटे में 25 हजार 920 नए संक्रमित, कल से 15.7 फीसदी कम

जिसकी वजह से उपभोक्ता बीएसएनएल (CG NEWS)  से जुड़ रहे है। फाइबर बॉडबैंड और लैंडलाइन ब्रॉडबैंड में बीएसएनएल ने 4 मई तक 500 रुपए और 250 रुपए इंस्टालेशन चार्ज फ्री किया है। इसके अलावा नए फाइबर ब्रॉडबैंड में प्रथम माह में मासिक किराया में 90 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जो कि अधिकतम 500 रुपए तक होगी। वर्तमान में सभी लैंडलाइन ब्रॉडबैंड को फाइबर ब्रॉडबैंड में परवर्तित किया जा रहा है। जिसमें इंस्टालेशन चार्ज नि:शुल्क है, केवल मॉडेम का शुल्क लिया जा रहा है।

मात्र 299 में 30 दिन की वैधता

बीएसएनएल के क्षेत्रीय प्रबंधक टीके मरकाम ने बताया कि बीएसएनएल ने मात्र 299 में 30 दिन की वैधता का स्पेशल मोबाइल टैरिफ प्लॉन शुरू किया है। जिसमें सभी नेटवर्क पर असीमित कॉल ,100 एमएस प्रतिदिन और 3 जी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है, और 2471 में, असीमित कॉल, 10 रुपए के बैलेंस के साथ, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 50 जीवी डाटा, 30 दिन की वैधता दी जा रही है।

निजी कंपनियों की तुलना में लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक सस्ती

वर्तमान में बीएसएनएल (CG NEWS)  में कई ऐसे प्लान उपलब्ध है। जो अन्य निजी कंपनियों की तुलना में लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक सस्ती दरो पर उपलब्ध है। नए तथा पोर्ट-इन मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए प्रथम रिचार्ज के लिए मात्र 249 में 60 दिन की वैधता का प्लॉन लाया है। जिसमें सभी नेटवर्क पर असीमित कॉल ,100 एसएमएस प्रतिदिन और 2 जी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है।