spot_img

24 घंटे में 25 हजार 920 नए संक्रमित, कल से 15.7 फीसदी कम

HomeNATIONAL24 घंटे में 25 हजार 920 नए संक्रमित, कल से 15.7 फीसदी...

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Coronavirus) के 25 हजार 920 केस सामने आए है। इन संक्रमितों के मिलने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 42 लाख 78 हजार 235 हो गई है। सक्रिय मामलों की बात करें तो 2 लाख 92हजार 92 हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 66 हजार 254 लोग ठीक हुए। पिछले 24 घंटे में 492 लोगों की मौत हुई।

भैयाजी ये भी देखे : Thane और Diva को जोड़ने वाली दो नई रेलवे लाइन PM मोदी करेंगे राष्ट्र को समर्पित

गोवा – 1 से 12वीं तक के स्कूल 21 फरवरी से खुलेंगे

कोरोना (Coronavirus) के घटते मामलों को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में शैक्षणिक संस्थान फिर से खुलने लगे हैं। गोवा के शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 21 फरवरी से फिर से खुल जाएंगे। उक्त आदेश राज्‍य के शिक्षा निदेशक भूषण सवाईकर (Bhushan Sawaikar) ने दिया है। भूषण सवाईकर ने सरकारी प्राथमिक, सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूलों के संचालकों से कहा है कि पठन-पाठन के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का जरूर ध्यान रखें।

दिल्ली में 739 नए मामले आए सामने

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 739 नए मामले सामने आए और महामारी से पांच मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 1.48 प्रतिशत दर्ज की गई है। दिल्ली में एक्टिव केस 3 हजार 26 रह गए हैं। बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के नये मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 लाख 54 हजार 167 हो गयी जबकि मृतकों की तादाद बढ़कर 26 हजार 91 पर पहुंच गई। इससे पहले, दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 766 नये मामले सामने आए थे और पांच मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर 1.37 प्रतिशत थी।