spot_img

Thane और Diva को जोड़ने वाली दो नई रेलवे लाइन PM मोदी करेंगे राष्ट्र को समर्पित

HomeNATIONALThane और Diva को जोड़ने वाली दो नई रेलवे लाइन PM मोदी...

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (NARENDRA MODI) 18 फरवरी की शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे और संबोधित भी करेंगे।

भैयाजी ये भी देखे : ठाणे में बर्ड फ्लू की दस्तक, 25 हजार पक्षियों को मारने की तैयारी

PM मोदी 36 नई ट्रेनों को भी दिखाएंगे हरी झंडी

पीएमओ (NARENDRA MODI) ने बताया कि कल्याण मध्य रेलवे का मुख्य जंक्शन है। देश के उत्तरी और दक्षिणी भाग से आने वाला यातायात कल्याण से जुड़ता है और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) की ओर बढ़ता है।

ऐसे में कल्याण और सीएसटीएम के बीच 4 रेल मार्गों में से दो पटरियों का इस्तेमाल धीमी लोकल ट्रेनों के लिए और दो का इस्तेमाल फास्ट लोकल, मेल एक्सप्रेस और मालगाड़ियों के लिए किया गया था। उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेनों को अलग करने के लिए दो अतिरिक्त लाइनों की योजना बनाई गई थी।

रेल लाइन पर 620 करोड़ का खर्च

ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेल लाइनें लगभग 620 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई हैं और इसमें 1.4 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर, तीन बड़े पुल, 21 छोटे पुल शामिल हैं।