बिलासपुर। गौरेला – पेंड्रा – मरवाही जिले के गौरेला में पदस्थ यातायात पुलिस के सूबेदार और एक आरक्षक को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अभी आरोपितों से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।
भैयाजी ये भी देखे : पड़ोसी से बदला लेने महिला ने कुत्ते से बच्चे को कटवाया, केस दर्ज
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक सूबेदार विकास नारंग और भरत पनिका ने प्रार्थी बस संचालक से अवैध रूप से बस चलवाने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने इस पर एसीबी की टीम को इसकी जानकारी दी। इस पर बिलासपुर की एसीबी टीम ने पचास हजार लेते आरोपित विकास नारंग और भरत पनिका को पकड़ा। अभी एसीबी की टीम आरोपितों से पूछताछ कर रही है।