दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (CORONA) के कुल 27 हजार, 409 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के केसों में 19.6 फीसदी की कमी दिखाती है। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 26 लाख, 65 हजार 534 हो गई है। इससे पहले 31 दिसंबर, 2021 को देश में कोविड के 22 हजार 775 नए मामले और 1 जनवरी, 2022 को 27 हजार 553 नए मामले दर्ज किए गए थे।
भैयाजी ये भी देखे : पंजाब में बोले पीयूष गोयल, ‘राज्य को ड्रग्स और आतंक के जाल से मुक्त करेगी बीजेपी
374 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 347 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 9 हजार 358 लोगों की मौत हो चुकी है। आज के मौत के आंकड़े में केरल से 61 बैकलॉग आंकड़े भी जुड़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों (CORONA) के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर अब 4 लाख 23 हजार 127 रह गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.99 फीसदी रह गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 97.82 फीसदी पर आ गया है। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 17 लाख, 60 हजार, 458 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।