spot_img

बारामूला हमले की तीसरी बरसी पर याद किए गए पुलवामा के वीर

HomeNATIONALबारामूला हमले की तीसरी बरसी पर याद किए गए पुलवामा के वीर

दिल्ली। 14 फरवरी (February 14) एक ऐसा दिन है जिसे पूरी दूनिया प्यार के लिए जानती है, लेकिन इस दिन एक एसी घटना घटी थी, जो पूरा देश को आज भी दहला देती है। बता दें कि इसी दिन तीन साल पहले सीआरपीएफ की टुकड़ी पर पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों ने हमला कर 40 जवानों की शहादत में ना जाने कितने लोगों के प्रेम उजाड़ दिए थे। आज पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की तीसरी बरसी है. आज ही के दिन पूरा देश अपने उन जांबाज जवानों के बलिदान को याद कर रहा है जिन्होंने इस आतंकी हमले मे अपनी जान गंवाई थी।

भैयाजी यह भी देखे: अखिलेश यादव नहीं चाहते जेल से रिहा हो जाए आजम खान : CM योगी आदित्यनाथ

साल 2019 में पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack)  में अपनी जान गंवाने वाले शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। जानकारी के अनुसार पुलवामा शहीद दिवस का आयोजन 13 फरवरी 2022 को जम्मू-कश्मीर छात्र कल्याण मंच द्वारा बारामूला में कश्मीर विश्वविद्यालय उत्तर परिसर में उप्लोना राष्ट्रीय के सहयोग से किया गया था। भले ही इस हमले को बीते तीन साल हो चुके है लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के तीन साल बाद आज भी देश को वो दिन याद है, जब आत्मघाती हमलावरों ने सुरक्षाबलों को ले जा रही एक बस में आईईडी लदी गाड़ी से टक्कर मारी थी और इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जानकारी के अनुसरा पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस नृशंस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी।

सर्वोच्च बलिदान को याद कर रहा

बता दें कि आज देश आतंकी हमले की तीसरी बरसी (Pulwama Attack) मना रहा है और पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को याद कर रहा है। कार्यक्रम के मेहमानों की लिस्ट में ब्रिगेडियर आलोक दास, सेना मेडल, कमांडर हैदरबेग सेक्टर सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। इस कार्यक्रम में 21 एनसीसी कैडेटों सहित 150 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। वहीं इस कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की याद में दीप प्रज्ज्वलित कर की गई, इसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया। विभिन्न स्वयंसेवी युवाओं ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।