spot_img

IND vs WI : इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 266 रन का लक्ष्य, ज़ीरों पर आउट हुए विराट

HomeSPORTSIND vs WI : इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 266 रन का...

मुंबई। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 266 रन का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया। जिसके बाद भारतीय टीम 265 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई।

भैयाजी ये भी देखे : शार्ट फिल्म “उल्झे हुए” में नज़र आएंगी एक्ट्रेस संजना सांघी, इस दिन होगी रिलीज़…

भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर बोला, उन्होंने 80 रन बनाकर टीम इंडिया के बल्लेबजों में सबसे ज़्यादा रनों का सहयोग किया। अय्यर के साथ ऋषभ पंत ने भी बढ़िया पारी खेली, उन्होंने 56 रन जोड़े। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे मैच में आज टीम इंडिया के तीन विकेट गिरने के पारी को पंत और अय्यर ने सम्हाला।

दोनों खिलाडियों ने चौथे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने 124 गेंदों पर 110 रन की शानदार पार्टनरशिप की। हालंकि इस पार्टनरशिप को इंडीज के गेंदबाज़ हैडन वॉल्श ने तोड़ा। वॉल्श ने ऋषभ पंत को उनके 56 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर टीम को चौथा विकेट दिलाया।

सूर्यकुमार यादव महज़ 6 रन बनाकर फैबियन एलन की गेंद पर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने 80 रन बनाकर हैडन वॉल्श की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। दीपक चाहर ने बल्ले से बढ़िया योगदान दिया और 38 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली।

IND vs WI : ज़ीरों पर आउट हुए विराट

आज के मैच में भी विराट कोहली का बल्ला नहीं चल पाया। विराट ज़ीरों के स्कोर पर अपना विकेट अल्जारी जोसेफ के हाथों गंवा बैठे। वेस्टइंडीज़ के लिए अल्जारी जोसेफ ने चौथे ओवर में टीम इंडिया को दो बड़े झटके पहुंचाए।

भैयाजी ये भी देखे : “गंगूबाई काठियावाड़ी” का एक और पोस्टर रिलीज़, आलिया बोली…आ रही है गंगू !

जिसमें विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा को 13 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दूसरा झटका दिया। इसके कुछ देर बाद ही गेंदबाज़ ओडीयन स्मिथ ने शिखर धवन 10 रन पर चलता कर दिया।