spot_img

लाखों रुपए ठगी करने वाली कंपनी का डायरेक्टर उज्जैन से गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHलाखों रुपए ठगी करने वाली कंपनी का डायरेक्टर उज्जैन से गिरफ्तार

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में निवेशकों का लाखों रुपए जमा कराने के बाद रफू चक्कर होने वाले चिटफंड शुष्क इंडिया कंपनी के डायरेक्टर महेन्द्र नरवरिया को कोतवाली पुलिस ने उज्जैन में गिरफ्तार किया है। न्यायालय (DHAMTARI NEWS) में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

भैयाजी यह भी देखे: नए छत्तीसगढ़ सदन का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री ताम्रध्वज,कहा समय पर पूरा करें काम

ग्राम डोंगरडूला निवासी प्रार्थी रघुराम यादव (47) पिता झल्लूराम ने वर्ष-2018 ने इसकी लिखित शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि शुष्क इंडिया सेल्स प्रा.लि. कंपनी में उन्होंने एक लाख दस हजार रुपए निवेश किया था, लेकिन ने ठगी कर फरार हो गई।

रिमांड पर भेजा गया

पुलिस ने बताया कि इस कंपनी में कुल 11 आरोपी है, जिसमें पूर्व में मुख्य डायरेक्टर समेत दो आरोपी पकड़े (DHAMTARI NEWS) जा चुके है। महेन्द्र नरवरिया पिता लखन लाल तीसरा आरोपी पकड़ा गया है। उसके खिलाफ धारा 420,120-बी,467,468 आईपीसी एवं प्राइज चीट्स एंड मनी सरकुलेशन स्कीमस (बेनिंग) एक्ट 1978 की धारा 4,5,6 तथा छग निक्षेपकों के संरक्षक अधिनियम की धारा 6,10 में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है। उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन से पकड़ कर लाया गया। कार्रवाई टीम में एएसआई अमित सिंह, हवलदार दिनेश तुरकाने, आरक्षक राजेन्द्र कतलम, योगेश बाघमारे की टीम मध्यप्रदेश गई थी।