spot_img

तेंदुआ खाल की तस्करी करते 3 आरोपित गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHतेंदुआ खाल की तस्करी करते 3 आरोपित गिरफ्तार

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले (DHAMTRAI NEWS) में नगरी से धमतरी रोड पर ग्राम डोंगाडुला तिराहा के पास पुलिस ने सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में तेंदुआ की खाल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों में बुद्धराम (45) गाजीमुड़ा थाना शोभा जिला गरियाबंद, धनसाय नेताम (34) भीरागांव थाना सिहावा जिला धमतरी, बंशी लाल मरकाम (45) शीतलापारा शोभा थाना शोभा जिला गरियाबंद शामिल हैं।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ आने वाले हवाई यात्रियों के लिए RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता समाप्त

एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में एक वन्य प्राणी तेंदुआ (DHAMTRAI NEWS)  का खाल रखा मिला जिसे जब्त किया गया। एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह, थाना प्रभारी नगरी ने बताया कि अवैध रूप से वन्य प्राणी तेंदुआ खाल पाए जाने पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।